Home

Bihar Board class10 Study Material

BIHAR BOARD CLASS 10

आप सभी Bihar Board class10 के छात्र है और यह जानते है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board/BSEB) बिहार सरकार की एक स्वायत संस्थान है जो बिहार के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के लिए परीक्षाएँ संचालित करता है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की स्थापना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अधिनियम, 1952 के तहत 1 अप्रैल 1952 को हुई थी। इसका मुख्यालय पटना में है। वर्तमान में इसके अध्यक्ष श्री आनंद किशोर तथा सचिव अनूप कुमार सिन्हा है।
BSEB मुख्य रूप से माध्यमिक स्तर पर प्रत्येक वर्ष 10वीं कक्षा (मैट्रिक) के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करता है तथा उच्चतर माध्यमिक स्तर पर प्रत्येक वर्ष 12वीं कक्षा (इंटर) के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करता है। BSEB इसके आलवा भी कई विशेष परीक्षाएँ आयोजित करता है।

आप सभी छात्र यह भी जानते है कि मैट्रिक Examination कितना महत्वपूर्ण है। यदि आप माध्यमिक स्तर पर कक्षा 10 के Board Exam में उत्तीर्ण नहीं होते हैं, तो उच्चतर माध्यमिक स्तर पर कक्षा 11 और कक्षा 12 के Board Examination में आप बैठ नहीं सकते है। यदि आप सभी को कक्षा 10 के Board Exam में उत्तीर्ण होना है, तो बहुत ही मेहनत और लगन से BSEB द्वारा जारी Syllabus का अध्ययन करना पड़ेगा। BSEB के Syllabus में मुख्य रूप से गणित (Maths), विज्ञान (Science), सामाजिक विज्ञान (Social Science), हिन्दी (Hindi), संस्कृत (Sanskrit) या उर्दू (Urdu), अंग्रेज़ी (English) तथा अन्य क्षेत्रीय भाषाएँ (Regional Language) के विषय समील हैं।

इन सभी विषयों के गुणवतापूर्वक, सरल एवं बिलकुल मुफ्त (Free) अध्ययन के लिए आप सभी छात्र The Next Classes से जुड़ सकते है। The Next Classes द्वारा Bihar Board class10 के लिए सभी विषयों का विस्तृत Video Lecture, Live Doubt class, Exercise Solution, Notes, Online Test, Offline Mock Test, e-book, Question Bank (PYQ) और Practice Set Free में उपलब्ध कराया जाता है। यदि आप Bihar Board कक्षा 10वीं के छात्र हैं तो आप The Next Classes से अवश्य जुड़े और अपने उन दोस्तों को भी साझा करें और उन्हें भी हमसे जुड़ने का आग्रह करें। आप सभी हमसे Youtube, Telegram, What’sApp और Website पर जुड़ सकते है। इन सभी के Link नीचे दिया गया है।

Important सूचना

आप सभी छात्रों के लिए एक सूचना है। अभी The Next Classes पर केवल Bihar Board के कक्षा 10 के Maths (गणित) तथा Science (विज्ञान) का ही Content Upload किया जा रहा है।
जल्द ही अन्य विषयों के बारे में भी Update कर दिया जाएगा।